मांगों के समर्थन में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

सुपौल। विधिज्ञ संघ निर्मली के अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को केंद्र सरकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 01:28 AM (IST)
मांगों के समर्थन में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
मांगों के समर्थन में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

सुपौल। विधिज्ञ संघ निर्मली के अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को केंद्र सरकार के विरोध में जुलूस के माध्यम से प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का समूह विधिज्ञ संघ भवन परिसर से निकल कर अनुमंडल परिसर पहुंचकर नारेबाजी की। तत्पश्चात अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों से समर्थित ज्ञापन अनुमंडल दंडाधिकारी नीरज नारायण पांडे को सौंपा। अधिवक्ताओं ने अनुमंडल दंडाधिकारी से कहा कि बिहार के सभी अधिवक्तागण 12 फरवरी 2019 को अपनी मांगों को लेकर राजभवन पटना मार्च करेंगे । पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा राज्यपाल को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। वकीलों के पटना जाने से 3 दिनों तक न्यायिक कार्य भी बाधित रहेगा । मौके पर संघ के अध्यक्ष रामलखन प्रसाद यादव, महासचिव नंदकिशोर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष सूर्यनारायण कामत, रोशन कुमार गुप्ता,अधिवक्ता नरेंद्र महासेठ,राजदेव मंडल,सत्यनारायण मंडल, वीरेंद्र कुमार विमल ,रामप्रवेश मंडल ,रामविलास राय, रामावतार साह, गुलाब चंद्र यादव,भोला यादव,जयप्रकाश मंडल,अर्जुन मंडल, विजय कुमार साह, ललित नारायण ,सीताराम भंडारी ,मुकेश नाहर ,रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी