अपने नेता के दीदार को डटे रहे लोग, बारिश में भी नहीं टूटा हौसला

सुपौल। गुरुवार की रात से ही मौसम ने करवट ले ली थी और पूरी रात हल्की बारिश होती रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 01:29 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 01:29 AM (IST)
अपने नेता के दीदार को डटे रहे लोग, बारिश में भी नहीं टूटा हौसला
अपने नेता के दीदार को डटे रहे लोग, बारिश में भी नहीं टूटा हौसला

सुपौल। गुरुवार की रात से ही मौसम ने करवट ले ली थी और पूरी रात हल्की बारिश होती रही। यह सिलसिला शुक्रवार के दिन में भी चलता रहा। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दीदार में लोगों की भीड़ बारिश व ठंड के बावजूद डटी रही। पहली बार सिमराही की धरती पर पधारे तेजस्वी यादव के आगमन से लोग गदगद दिखे। सिमराही स्थित लखीचंद्र साहू उच्च विद्यालय का मैदान होर्डिंग-बैनरों से पटा नजर आया। बारिश के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा में पहुंचने के समय में भी बदलाव हो गया। तेजस्वी के यहां 12 बजे ही आने की सूचना थी लेकिन वे करीब ढाई बजे पहुंचे। वैसे शुक्रवार को दिन चढ़ने के बाद बारिश रुकी तो सभा स्थल लखीचंद्र साहू उच्च विद्यालय के प्रांगण में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटने लगी। लेकिन इस बीच बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। अब लोगों ने उम्मीद कर ली कि भीड़ कम होगी लेकिन तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचते ही बारिश के बावजूद उनके भाषण को सुनने के लिए भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी। लोगों की भीड़ मैदान में अंत तक डटी रही। इस दौरान तेजस्वी भी रंग में दिखे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संविधान यात्रा के दौरान जब सुपौल में जनसभा की थी, उस समय भी बारिश ने व्यवधान डाला था। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि भगवान बार- बार उनकी परीक्षा ले रहे हैं। लेकिन हर परीक्षा वो पास करेंगे। इसका उन्हें विश्वास है। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने उपस्थित लोगों का दिल जीत लेने का काम किया। मंच पर पहुंचते ही जनता का अभिवादन किया और बारिश के बावजूद यहां पहुंचने के लिए सभी को नमन कर आभार जताया। इस दौरान रामायण की उक्तियों को लोगों के बीच कहकर भाजपा पर चुटकी भी ली। इनमें रामचंद्रजी की हिचकी सहित कई व्यंग्य थे, जिनको सुनकर लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। इससे पूर्व मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। राजद जिलाध्यक्ष सह पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव ने शॉल एवं पगड़ी पहनाकर नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया। इसके बाद राजद के राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश यादव ने विशाल पुष्प माला पहनाकर अपने नेता का सम्मान किया। वहीं युवा राजद के जिलाध्यक्ष भूपनारायण यादव ने चांदी का मुकुट पहनाकर तेजस्वी यादव का सम्मान किया। कुछ देर तक तो राजद कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में स्वागत की होड़ मची रही। नेता प्रतिपक्ष भी कार्यकर्ताओं के स्नेह एवं लोगों के प्यार से अभीभूत नजर आए।

chat bot
आपका साथी