उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत लाभुकों के बीच चश्मा वितरित

सुपौल। उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत गुरुवार को उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत गुरुवार को निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 50 वर्ष से अधिक उम्र के बुनियाद केंद्र में आने वाले लाभुक जिन्हें दृष्टि संबंधी दोष हो जिसकी दृष्टि जांच बुनियाद केंद्र के माध्यम से की गई उन्हें चश्मा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:42 PM (IST)
उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत लाभुकों के बीच चश्मा वितरित
उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत लाभुकों के बीच चश्मा वितरित

सुपौल। उज्जवल दृष्टि अभियान के तहत गुरुवार को निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

50 वर्ष से अधिक उम्र के बुनियाद केंद्र में आने वाले लाभुक जिन्हें दृष्टि संबंधी दोष हो, जिसकी दृष्टि जांच बुनियाद केंद्र के माध्यम से की गई, उन्हें चश्मा दिया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभिषेक रंजन द्वारा चश्मा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि बुनियाद केंद्र के अंतर्गत दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक देखभाल की जाती है। बुनियाद केंद्र के तहत लाभार्थियों को फिजियोथेरेपी सेवाएं, नेत्र जांच, स्पीच, लैंग्वेज, हियरिग सेवाएं एवं गतिशीलता सहयोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती है। बुनियाद केंद्र के लाभार्थी कोई भी वृद्ध, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो तथा 18 वर्ष से अधिक के दिव्यांग लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम में नेत्र परीक्षक अनिल कुमार, प्रशांत कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, लक्ष्मी पासवान, शंभू राम, जय किशोर प्रसाद सहित बुनियाद केंद्र के कर्मी व लाभुक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी