जागरुकता के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र से नहीं उठा पाते लाभ

सुपौल। प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 09:33 PM (IST)
जागरुकता के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र से नहीं उठा पाते लाभ
जागरुकता के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र से नहीं उठा पाते लाभ

सुपौल। प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे ने कहा कि क्षेत्र के पोषक क्षेत्र में कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा कुपोषण मुक्त करने के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं के लाभ आंगनबाड़ी केंद्र पर दिए जा रहे हैं। पोषक क्षेत्र के लोग जानकारी के अभाव में इसका लाभ उठा नहीं पा रहे हैं। इस उद्देश्य से सरकार ने पोषण जागरुकता माह प्रत्येक वर्ष के सितंबर में मनाने का निर्णय लिया है।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी पुष्पा ने कहा कि पोषक क्षेत्र की प्रथम गर्भवती महिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना के तहत पांच हजार रुपये प्राप्त कर सकती हैं। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत शून्य से दो वर्ष की बालिका को दो हजार रुपये सहयोग के रूप में दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं को खून की कमी न हो इसके लिए रोज एक आयरन एवं आइएफए की गोली दी जाती है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा दी गई राशि से हरी साग-सब्जी एवं मौसमी फल खाने की सलाह दी जाती है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राम विजय पंडित, महिला पर्यवेक्षिका रंजू कुमारी, दीपा कुमारी, जीविका प्रदीप कुमार, नितेश कुमार केयर डीपीआई मनु कुमारी, प्रणव कुमार परमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी