असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

सुपौल। दुर्गा पूजा को लेकर पिपरा प्रखंड के निर्मली स्थित भागीरथ हाई स्कूल के प्रांगण में रविव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Sep 2017 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 18 Sep 2017 11:36 PM (IST)
असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

सुपौल। दुर्गा पूजा को लेकर पिपरा प्रखंड के निर्मली स्थित भागीरथ हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा की तैयारी को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधि व्यवस्था संचालन को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। दुर्गा पूजा और मुहर्रम का पर्व सद्भाव के वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। विधायक ने दोनों पर्व को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए ताकि पर्व आपसी सौहार्द व मिल्लत के साथ मनाया जा सके। कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले में लफंगों की नहीं चलेगी पकडे़ जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी इस मौके पर आयोजन समिति के हरिनंदन मंडल, शशिभूषण मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष कारी प्रसाद यादव, मुखिया अशोक लाल मंडल, मनीलाल चौधरी, बंदेलाल विहंगम, बिक्रम बहादुर मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी