स्वच्छता अभियान के तहत निकाली गई मशाल जुलूस

सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत लौकहा पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार की रात खुले में शौच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 12:44 AM (IST)
स्वच्छता अभियान के तहत निकाली गई मशाल जुलूस
स्वच्छता अभियान के तहत निकाली गई मशाल जुलूस

सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत लौकहा पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार की रात खुले में शौच से मुक्त करने तथा घर-घर शौचालय निर्माण हेतु जिले के रिसोर्स पर्सन लक्ष्मी कुमारी के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाली गई। जुलूस में लोगों ने हाथों में मशाल लेकर खुले में शौच से मुक्त बनाना है, हर घर शौचालय हो ये हमने ठाना है, गांधी के सपनों का भारत बनाएंगे आदि नारे लगाए। विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर लोगों को शौचालय निर्माण करने, खुले में शौच नहीं जाने हेतु जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि शौचालय निर्माण हेतु सरकार द्वारा सभी लाभुकों के खाते में 12 हजार रुपये की राशि भेजी जा रही है। कहा कि खुले में शौच करने से हम विभिन्न तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं और महिलाओं के मान-सम्मान के लिए शौचालय अपने घरों में अवश्य बनवाएं। मौके पर र¨वद्र झा, पंचायत सचिव बलराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अरविन्द यादव, उप मुखिया सतीश कुमार यादव, वार्ड सदस्य सुमन चौधरी, बलराम यादव, बिजेंद्र मेहता, माया देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी