पंच-सरपंच करेंगे विधानसभा का घेराव

सुपौल। प्रखंड पंच सरपंच संघ कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक बसन्तपुर के टीसीपी भवन में प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 01:03 AM (IST)
पंच-सरपंच करेंगे विधानसभा का घेराव
पंच-सरपंच करेंगे विधानसभा का घेराव

सुपौल। प्रखंड पंच सरपंच संघ कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक बसन्तपुर के टीसीपी भवन में प्रखंड अध्यक्ष चंद कुमार मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। गुरुवार को आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पंच सरपंच संघ सुपौल की जिलाध्यक्ष जहाँआरा उपस्थित रही। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार शासन प्रशासन के द्वारा लगातार की जा रही ग्राम कचहरी एवं निर्धारित पूर्व तथा वर्तमान प्रतिनिधि, सरपंच, उपसरपंच, पंच की घोर उपेक्षा के खिलाफ और ग्राम कचहरी की मूलभूत सुविधा संपन्न हेतु प्रस्तावित 21 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 18 फरवरी को बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रदेश सरपंच संघ के द्वारा आयोजित ग्राम कचहरी का न्याय मार्च विधानसभा घेराव में सभी जिले के सभी ग्राम कचहरी,प्रतिनिधि एवं कर्मी अपने अपने परिवार के साथ 10 हजार की संख्या में गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचेंगे और सरकार की उपेक्षा नीतियों के खिलाफ विधानसभा घेराव का इतिहास रचेंगे। मुख्य अतिथि ने आगे बताया कि बिहार सरकार शासन प्रशासन पंच परमेश्वर की उपेक्षा बंद करें, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न बनाया जाय ताकि राज्य के 80 ग्रामीण जनता को नियमानुसार सस्ता, सरल एवं सरलतम न्याय मिल सके ।

chat bot
आपका साथी