संसाधन विहीन बना है रतनपुर थाना

सुपौल। सीमावर्ती क्षेत्र का रतनपुर थाना वर्षो से संसाधन विहीन बना हुआ है। 14 फरवरी 1984 को जब

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 05:43 PM (IST)
संसाधन विहीन बना है रतनपुर थाना

सुपौल। सीमावर्ती क्षेत्र का रतनपुर थाना वर्षो से संसाधन विहीन बना हुआ है। 14 फरवरी 1984 को जब इस थाना का उद्घाटन हुआ था तब स्वीकृत बलों की संख्या यहां 10 थी। लेकिन कालान्तर में स्वीकृत बलों की संख्या में काफी कमी आई है। वर्तमान समय में 25 हजार की आबादी पर रतनपुर थाना का नियंत्रण है। ऐसे में इस थाने में स्वीकृत बलों के मुताबिक बलों की संख्या काफी कमी है। एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, 4 जिला पुलिस और 5 ग्रामीण चौकीदार है। गश्ती करने के लिए सरकारी वाहन तक नहीं है। निजी वाहनों के द्वारा रात्रि और दिवा गश्ती की जाती है। थाना स्थापना काल से ही सरकारी भवन में चल रहा है। रतनपुर थाना के उत्तर में 10 किलोमीटर पर बसा भीमनगर ओपी है। वही दक्षिण में 7 किलोमीटर पर करजाईन थाना पूर्व में 15 किलोमीटर पर बलुआ बाजार और पश्चिम में 20 किलोमीटर पर कोसी नदी के पार कुनौली थाना है। ऐसे में दूरी के मद्देनजर थाना में बलों की संख्या काफी कम है। बीते दिनों रतनपुर थाना परिसर का चहारदीवारी का एक भाग बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है। रतनपुरा थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने संसाधन की कमी को स्वीकारते हुए बताया कि जो कुछ भी है आप लोगों के सामने ही है।

chat bot
आपका साथी