कहीं बुलेट ट्रेन, कहीं साधारण सुविधा भी नहीं

सुपौल। सहरसा-फारबिसगंज आमान परिवर्तन में हो रहे विलंब से क्षुब्ध लोगों ने रविवार को राघ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Nov 2017 01:17 AM (IST) Updated:Mon, 06 Nov 2017 01:17 AM (IST)
कहीं बुलेट ट्रेन, कहीं साधारण सुविधा भी नहीं
कहीं बुलेट ट्रेन, कहीं साधारण सुविधा भी नहीं

सुपौल। सहरसा-फारबिसगंज आमान परिवर्तन में हो रहे विलंब से क्षुब्ध लोगों ने रविवार को राघोपुर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में क्रांति कंज्यूमर वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले सभा आयोजित की। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी महेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि एक तरफ भारत सरकार बुलेट ट्रेन का सपना दिखा रही है वहीं कोसी के इस इलाके के लोगों को रेलवे की साधारण सुविधा भी मयस्सर नहीं हो रही है। इससे जहां भेदभाव को बढ़ावा मिल रहा है वहीं कोसी और सीमांचल के लोग मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। कहा कि यदि इस रेलखंड पर नवंबर 2017 तक रेल परिचालन शुरू नहीं किया गया तो फिर आम आवाम को साथ लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। बैठक के माध्यम से उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मेगाब्लाक का कार्य पूर्ण नहीं होने तक सरकारी दर पर वैकल्पिक व्यवस्था के अलावा स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर स्थापित करने के साथ-साथ आमान परिवर्तन कार्य में तेजी लाया जाए। बैठक में दुर्गा प्रसाद चौधरी, रामचंद्र प्रसाद ¨सह, शिबू राम, उपेंद्र मेहता, बलराम यादव, वैद्यनाथ प्रसाद चौधरी, अमित कुमार ¨सह, रमेश यादव, दुलारचंद मंडल, ललन कुमार शर्मा, मो. गमील अख्तर, मुन्ना चौधरी, हित नारायण चौधरी, रामचंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी