लोगों को मिल रहा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

सुपौल। भाजपा के शासनकाल में गाव तक विकास की रोशनी पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्व

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 06:22 PM (IST)
लोगों को मिल रहा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

सुपौल। भाजपा के शासनकाल में गाव तक विकास की रोशनी पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक साथ कई कल्याणकारी योजना शुरू करने से लोगो में खुशी है। हर घर के लोगों को मुक्त में गैस कनेक्शन के साथ गैस देने से गरीबों में उत्साह बढ़ रहा है। उक्त बातें भाजपा अत्यन्त पिछड़ा जिला अध्यक्ष राम कुमार राय ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना बीमा योजना सहित कई योजनाएं हैं। जिसका लाभ गरीबों तक पहुंचने लगा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार केन्द्र की योजनाओं का श्रेय दिखा जनता से वाहवाही लूटने में लगी है। बिहार के लोग सब कुछ जान रहें हैं। समय आने पर सभी सच लोगों के बीच होगा। उन्होंने ने कहा कि नीतीश के शासन में लूट, अपहरण और हत्या चरम पर है। लालू-नीतीश के गठ जोड़ से बिहार के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी बाढ़ का समय है। सरायगढ भपटियाही, किशनपुर, मरौना, निर्मली सहित अन्य जगहों के हजारों हजारों परिवार बाढ़ के पानी के बीच जूझ रहें हैं। सरकार की ओर से कोई सुविधा नही दी जा रही है। पीड़ित लोग नाव के अभाव में कठिन हालात में जी रहे हैं।

chat bot
आपका साथी