पूरी तरह सुरक्षित है कोसी तटंबध : सांसद

सुपौल। नेपाल प्रभाग समेत भारतीय प्रभाग के कोसी तटबंध एवं नदी की धारा सुरक्षित है। नेपाल प्रभाग क

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 03:01 AM (IST)
पूरी तरह सुरक्षित है कोसी तटंबध : सांसद

सुपौल। नेपाल प्रभाग समेत भारतीय प्रभाग के कोसी तटबंध एवं नदी की धारा सुरक्षित है। नेपाल प्रभाग के चर्चित राजाबास स्थित 26.88 किमी स्पर एवं पुल्टेगौड़ा स्थित स्पर संख्या 9 एंव 11 भी पूर्णत: मजबूत है। उपरोक्त बातें गुरुवार को कोसी नदी के नेपाल प्रभाग के पूर्वी बाहोत्थान बाध से लेकर पुल्टेगौड़ा तक के अतिसंवेदनशील के निरीक्षण के क्रम में सुपौल के सासद रंजीत रंजन ने पुल्टेगौड़ा में पत्रकारों से कही। उन्होंने आगे कहा कि नदी के दबाव झेलने का काम स्परों पर होता है। 26.88, 26.40 किमी एवं पुल्टेगौड़ा के 9 एंव 11 नम्बर स्पर को बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्यो से मजबूत बनाया जा चुका है। जलस्त्राव बढ़ने पर दबाव तो बढ़ेगा ही मगर विभाग कटाव निरोधक सामग्रियों का पर्याप्त भंडारण कर चुनौतियों का सामना करने को हर वक्त तैयार है। पुल्टेगौड़ा में नदी की पथरीली गहराई की वजह से धारा की दिशा बदलने का भी प्रयास किया गया तथा अब कहीं भी कोई फिलवक्त संशय की स्थिति नहीं है। सांसद के साथ मुख्य अभियंता प्रकाश दास, ई. एमपी ठाकुर, शशिकात सिन्हा, विमल कुमार, शरद भगत, मुकेश कुमार पप्पु, मौसम खेड़वार, प्रमोद भिंडवार, अशोक पंकज, शमशेर आलम, प्रो. रमेश प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी