357 परीक्षार्थियों ने अब तक छोड़ी परीक्षा

सुपौल। इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरे दिन शुक्रवार को भी पूरी सख्ती बरती गई। सख्ती का यह आ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 01:28 AM (IST)
357 परीक्षार्थियों ने अब तक छोड़ी परीक्षा
357 परीक्षार्थियों ने अब तक छोड़ी परीक्षा

सुपौल। इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरे दिन शुक्रवार को भी पूरी सख्ती बरती गई। सख्ती का यह आलम रहा कि कदाचार के आरोप में कहीं से भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। इंटर परीक्षा के पहले दिन से ही परीक्षा में पूरी सख्ती बरती जा रही है। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है कि कोई परीक्षार्थी चिट-पुर्जा लेकर अंदर ना पहुंचे। सख्ती इतनी कि परीक्षार्थी कदाचार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण और शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। तीसरे दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में 357 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 8702 की जगह 8479 तथा दूसरी पाली में 6500 की जगह 6366 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दोनों पालियों में परीक्षार्थियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। इस दिन पहली पाली में जहां विज्ञान संकाय की भौतिकी की परीक्षा ली गई। इसी तरह दूसरी पाली में कला संकाय के इतिहास विषय की परीक्षा के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स के तहत अंग्रेजी की परीक्षा ली गई। महत्वपूर्ण विषय होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर गहमागहमी बढ़ी थी। इसके बाद भी मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की पूरी तरह जांच करने के पश्चात ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी। बारिश से परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी परेशानी गुरुवार की रात से ही जिले में वर्षा हो रही है। वर्षा के कारण जहां परीक्षार्थियों को केंद्र तक आने में परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं किसी केंद्र पर अभिभावकों के ठहराव के लिए मुकम्मल व्यवस्था नहीं किए जाने से उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को दिन भर हुई वर्षा के कारण अभिभावकों को इधर-उधर वर्षा के पानी से बचने के लिए भटकना पड़ा। इधर दिन भर आकाश में बादल छाए रहने के कारण परीक्षा हॉल में प्रकाश की भी कमी से परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी