जागरूक युवाओं के लिए अवसर की कमी नहीं

मधेपुरा। श्रम संसाधन विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों के नियोजन को लेक

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 04:22 PM (IST)
जागरूक युवाओं के लिए अवसर की कमी नहीं

मधेपुरा। श्रम संसाधन विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों के नियोजन को लेकर को विशेष कैंप का आयोजन मुरलीगंज में किया गया। नियोजन कैंप सामाजिक संस्था उदभव एक प्रयास संस्थान के परिसर में लगाया गया था। शिविर में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। नियोजन कैंप में श्रम संसाधन विभाग के रवि प्रकाश ¨सह ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना विभाग का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में इस कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर अवसर की अब कमी नहीं है। जागरूक युवाओं के लिए कई तरह के रोजगार उपलब्ध हैं।

निबंधन को लेकर किया गया जागरूक नियोजन कैंप में बेरोजगार युवक युवतियों को विभाग से निबंधन कराने के लिए जागरूक किया गया। श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि निबंधन होने पर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल व ईमेल पर रोजगार से संबंधित जानकारी विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं कुशल युवा कार्यक्रम के लिए संबंधित युवाओं का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरवाया गया। वहीं बेरोजगार युवक को मिलने वाले स्वयं सहायता भत्ता को लेकर जानकारी भी कैंप में युवाओं को दी गई। इसके अलावे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में युवाओं को बताया गया। मौके पर संस्था के संरक्षक बाबा दिनेश मिश्र, अंकित कुमार, अभिषेक आनंद और कमलजीत कुमार, जिला नियोजनालय मधेपुरा के शंभू प्रसाद गुप्ता, उदभव के सचिव रोहन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी