बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, लोगों ने किया हाईवे जाम

शुक्रवार को सवेरे भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 05:58 PM (IST)
बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, लोगों ने किया हाईवे जाम
बिजली विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, लोगों ने किया हाईवे जाम

-करंट लगने से पशु की मौत के बाद उबले लोग, एक घंटे तक नेशनल हाईवे जाम कर जताया विरोध

फोटो फाइल नंबर-12एसयूपी-5

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): शुक्रवार को सवेरे भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 8 गढि़या टोला में कुसुम लाल मेहता के घर पर विद्युत प्रवाहित तार गिर गया। इस घटना में उनका 50 हजार की कीमत का एक भैंस तथा उसका एक बच्चा मर गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने गढि़या गांव के समीप नेशनल हाईवे को जाम पर आक्रोश का इजहार किया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव से होकर बिजली का नंगा तार गुजर रहा है। तार जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, जिसकी बार-बार जानकारी बिजली विभाग के अभियंता सहित अन्य को दी जाती रही है। जाम में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि सूचना के बाद भी विभागीय कर्मी या अधिकारी उस स्थल को देखने नहीं आए और ना ही जर्जर तार को हटवाने का ही कोई व्यवस्था किए। तार के घर पर गिरने तथा भैंस के मरने की जानकारी देते हुए बिजली लाइन काट देने का अनुरोध किया तो लाइन काट दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद दोबारा नंगे तार में बिजली प्रवाहित कर दिया गया। जिस कारण एक दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बच गए। जाम में शामिल लोग भैंस मालिक को उचित मुआवजा देने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी संजय कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर जाम हटा। जाम के कारण हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को जर्जर तार को शीघ्र बदलवाने तथा भैंस का मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इस जाम में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

chat bot
आपका साथी