पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

संवाद सूत्र बलुआ बाजार(सुपौल) क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में शुक्रवार को मां भगवती के सा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:05 AM (IST)
पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना
पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार(सुपौल): क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में शुक्रवार को मां भगवती के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। जिसके बाद देर शाम तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही। जिसको लेकर प्रशासन और पूजा समिति की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मास्क और सैनिटाइ•ार की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी मंदिरों में विधि-विधान पूर्वक कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। ललितग्राम दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित मोहन झा ने बताया कि शुक्रवार को ही दिन के 11:08 बजे के बाद महाष्टमी की तिथि भी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मां कालरात्रि भक्तों को अभय वरदान देने के साथ ग्रह बाधाएं भी दूर करती है। मां कालरात्रि की आराधना से आकस्मिक संकटों से मुक्ति मिलती है। वहीं बलुआ बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष रूद्रानंद झा ने बताया कि सरकारी दिशा निर्देश को ध्यान में रखते इस वर्ष पूजा अर्चना की गई है। सिर्फ विधि विधान के साथ पूजा का ही आयोजन किया गया है। सजावट और गाना बजाना कानूनी रूप से बंद है। वहीं क्षेत्र के दुर्गा मंदिर विशनपुर, दुर्गा मंदिर डोडरा, दुर्गा मंदिर चैनपुर इत्यादि जगहों पर भी मैया के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। जिसके बाद भक्तों की भीड़ उमड़ती रही और मैया की जयकारे के नारे लगते रहे।

chat bot
आपका साथी