वैष्णवी दुर्गा मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) शारदीय नवरात्र में दुर्गापुर गांव में स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:13 AM (IST)
वैष्णवी दुर्गा मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
वैष्णवी दुर्गा मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): शारदीय नवरात्र में दुर्गापुर गांव में स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। भक्ति भाव से श्रद्धालु पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं। यह माता का मंदिर राघोपुर रेलवे स्टेशन से करीब 400 मीटर दक्षिण भाग में दुर्गापुर मौजा में स्थित है। मान्यता है कि सच्चे मन से मंदिर में जो भक्त मां वैष्णवी की पूजा-अर्चना श्रद्धा पूर्वक करते हैं उनकी हर मुरादें पूरी होती है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिलाएं जब वैष्णवी की पूजा कर संतान की मनोकामना करती है। तो मुराद पूरी होने के उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा मूर्ति निर्माण कराया जाता है। नतीजा यह है कि 2024 तक मूर्ति निर्माण की अर्जी लगी हुई है। रामजानकी ठाकुरबारी के महंत नारायण दास बताते हैं कि वर्षों पूर्व विशनपुर दौलत के भू स्वामी बाबूलाल चौधरी का यहां तहसील कार्यालय था। उनके द्वारा यहां ठाकुरवाड़ी निर्माण कराया गया। इसी क्रम में मां की प्रेरणा से पूजा का शुभारंभ किया गया। मूर्ति निर्माण कर मेला का आयोजन होने लगा। इस मेला में देश के नामी-गिरामी पहलवान दंगल में भाग लेने आने लगे तब से यह सिलसिला चलता रहा। माता के नाम पर ही राजस्व ग्राम दुर्गापुर मौजा रखा गया है। बताया कि अनुशासनिक तौर पर प्रशासन और ग्रामीण के सहयोग से हर वर्ष ऐतिहासिक दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाता है यहां नेपाल सहित आसपास से हजारों श्रद्धालु दुर्गा पूजा के मौके पर पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी