भूदान की जमीन में अनियमितता की जांच की मांग

सुपौल। नगर स्थित भूदान यज्ञ कमेटी की जमीन के वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 04:17 PM (IST)
भूदान की जमीन में अनियमितता की जांच की मांग
भूदान की जमीन में अनियमितता की जांच की मांग

सुपौल। नगर स्थित भूदान यज्ञ कमेटी की जमीन के वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के निर्मली प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र दास ने बिहार भूदान यज्ञ कमिटी पटना के अध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में लोजपा अध्यक्ष ने कहा है कि जमीन का अवैधानिक तरीके से वितरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं रैयती जमीन को भी आनन-फानन में वितरण कर भूदान पर्चा निर्गत किया जा रहा है। उन्होंने भूमि वितरण की जांच किए जाने की मांग की है। मामले को लेकर अंचलाधिकारी निर्मली र¨वद्र कुमार चौपाल ने बताया कि भूदान के पर्चाधारी का पूर्व से जमाबंदी चल रहा है। पुन: भूदान की जमीन का पर्चा निर्गत किए जाने से पूर्व पर्चाधारी के पर्चा को रद्द करने उपरांत ही नया जमाबंदी कायम किया जा सकता हैं।

chat bot
आपका साथी