पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर हो रही कोरोना की जांच

लीड खबर फोटो-13 एसयूपी-17 -------------- -अभियान के दूसरे दिन 4190 लोगों की हुई जांच पा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 10:01 PM (IST)
पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर हो रही कोरोना की जांच
पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर हो रही कोरोना की जांच

लीड खबर

फोटो-13 एसयूपी-17

--------------

-अभियान के दूसरे दिन 4190 लोगों की हुई जांच, पाए गए 19 संक्रमित

-15 सितंबर तक चलेगा अभियान, पंचायत में ही लोगों की हो रही जांच

जागरण संवाददाता, सुपौल : सुपौल जिले में 11 से 15 सितंबर तक सभी पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित कर एएनएम के माध्यम से एंटीजन किट से कोरोना जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन एक पंचायत में 25 व्यक्तियों की एंटीजन किट से रेंडम कोरोना की जांच की जा रही है।

अभियान के लिए माइक्रो प्लान बनाकर संबंधित एएनएम को प्रशिक्षण देकर जिला के प्रत्येक पंचायत से टैग किया गया है, ताकि पंचायत में नमूना संग्रह में एएनएम को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। शिविर की सफलता के लिए सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई है।

विशेष अभियान के तीसरे दिन 13 सितंबर रविवार को दूसरे दिन पंचायतों में कुल 4190 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई। जांच के क्रम में 19 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी में एक, पिपरा प्रखंड के महेशपुर में दो तथा रामपुर में आठ, राघोपुर प्रखंड के मोतीपुर में दो दौलतपुर में दो तथा देवीपुर में एक, सदर प्रखंड के बलहा में दो, त्रिवेणीगंज प्रखंड में एक संक्रमित पाए गए।

chat bot
आपका साथी