आबादी के अनुरूप कानू-हलवाई समाज को नही मिल रही भागीदारी

सुपौल। कानू-हलवाई समाज का जिलास्तरीय स्वजातीय सम्मेलन रविवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एण्ड क्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 12:09 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 12:09 AM (IST)
आबादी के अनुरूप कानू-हलवाई समाज को नही मिल रही भागीदारी
आबादी के अनुरूप कानू-हलवाई समाज को नही मिल रही भागीदारी

सुपौल। कानू-हलवाई समाज का जिलास्तरीय स्वजातीय सम्मेलन रविवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एण्ड क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कानू-हलवाई समाज के जिलाध्यक्ष रामजी साह की अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की व‌र्त्तमान परिस्थिति में जो समाज संगठित है वही समाज आज राज सत्ता में अपनी हिस्सेदारी पा रहा हैं। इसी की बदौलत उस समाज के लोग शांति से शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। ¨चता का विषय है कि कानू-हलवाई समाज की आबादी सात प्रतिशत है बावजूद इसके आज तक आबादी के हिसाब से इस समाज को राज सत्ता में भागीदारी नहीं मिल पायी है। यह समाज आज भी शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। कहा कि समाज को किसी भी दल द्वारा राजनीतिक भागीदारी नहीं दी जा रही है। किसी भी राजनीतिक दल ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। आने वाले चुनाव में कानू-हलवाई समाज द्वारा अपनी भागीदारी व उम्मीदवारी तय करने की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारी अनदेखी अब सहन नहीं की जाएगी। कहा कि समाज की जनशक्ति के प्रदर्शन के बाबत पटना के गांधी मैदान में 18 नवम्बर को रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली के माध्यम से एससी में शामिल करने की लंबित मांग को पूरा कराने, आबादी के हिसाब से सत्ता में हिस्सेदारी, समाज के हक-हकूक एवं मान-सम्मान की रक्षा हेतु अपनी एकता का परिचय कराना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन कानू-हलवाई समाज के जिला सचिव रवि कुमार उर्फ पप्पु साह ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सतीश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवनेश्वर साह, पूर्व प्रमुख महेन्द्र गुप्ता, रामगुलाम साह, वरीय अधिवक्ता शिव कुमार साहु, किशोरी साह, शैलेन्द्र कुमार, पारस नाथ गुप्ता, गंगा प्रसाद, भरत कुमार, बलेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र कुमार, राजकुमार साह, अर्जुन प्रसाद, संतोष सुधांशु, डा.सुधीर कुमार, गोविन्द साह सहित काफी संख्या में लोग सम्मेलन में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी