बिजली-सड़क से वंचित ग्रामवासी, परेशानी

सुपौल। प्रखंड अंतर्गत पंचायत रामपुर के वार्ड नंबर एक एवं दो चौहान टोला विकास के नाम पर आज भ

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 08:28 PM (IST)
बिजली-सड़क से वंचित ग्रामवासी, परेशानी

सुपौल। प्रखंड अंतर्गत पंचायत रामपुर के वार्ड नंबर एक एवं दो चौहान टोला विकास के नाम पर आज भी काफी पीछे है। जहां न बिजली है और न तो सड़क। जिस कारण यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

जानकारी अनुसार कुसहा-त्रासदी से पूर्व इस गांव के सड़कों की स्थिति ठीकठाक थी। कुसहा-त्रासदी बाद जदिया बलुआ पथ से रामपुर चौहान टोला आने वाली सड़क में दो नव निर्मित नदी बन गया है। जिसमें साल के बारह महीने तक पानी भरा रहता है। त्रासदी के 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी एक पुलिया के चलते स्थिति गंभीर बनी है। इस 500 की आबादी के इस टोले के बच्चे को पठन-पाठन के लिए मवि रामपुर एवं उच्च विद्यालय हरिहरपुर प्रत्येक दिन नदी टप कर जाना पड़ता है। नदी में पुल नहीं होने के कारण 1 किलोमीटर के बदले 8 किलोमीटर की दूरी तय कर बच्चे विद्यालय जाते हैं। गाव की भौगोलिक स्थिति यह है कि पंचायत के अंतिम पश्चिमी भाग जो लालगंज पंचायत से सटा है। इस टोला से रामपुर पंचायत भवन की दूरी मात्र 1 किलोमीटर है। जहां इस टोले के वृद्ध लोगों को पेंशन के लिए 5 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। गांव के जगदीश सिंह, बच्चन सिंह, हरेराम सिंह, दामोदर सिंह, रविशकर सिंह आदि लोगों ने बताया कि 10 साल पूर्व ही इसमें कार्य कराया गया था। उसके बाद किसी ने भी जहमत नहीं उठाई। बरसात के समय में यह गांव टापू में तब्दील हो जाता है।

chat bot
आपका साथी