नामांकन के अंतिम दिन पचास अभ्यर्थियों ने दाखिल किया अपना पर्चा

सुपौल । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तहत तीसरे चरण में 07 नवंबर 2020 को होने वाले मत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:14 AM (IST)
नामांकन के अंतिम दिन पचास अभ्यर्थियों ने दाखिल किया अपना पर्चा
नामांकन के अंतिम दिन पचास अभ्यर्थियों ने दाखिल किया अपना पर्चा

सुपौल । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के तहत तीसरे चरण में 07 नवंबर 2020 को होने वाले मतदान को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के सातवें व अंतिम दिन मंगलवार को जिले के पांच विधानसभाओं से पचास नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए। 41-निर्मली विधानसभा से 09, 42-पिपरा विधानसभा से 11, 43-सुपौल विधानसभा से 08, 44- त्रिवेणीगंज विधानसभा से 06 तथा 45-छातापुर विधानसभा से 16 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 42 पिपरा विधानसभा से परवल भारत पार्टी से मनोज कुमार मंडल, राष्ट्रवादी माइनॉरिटी पार्टी से आसिफ कमाल, ऑल इंडिया फारवार्ड पार्टी से अखिलेश कुमार झा, लोजपा से शकुंतला प्रसाद तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेन्द्र प्रसाद चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं जनता दल राष्ट्रीय से गौतम कुमार, भारत निर्माण पार्टी से रंजीत पासवान, निर्दलीय अमित कुमार सिंह, समता पार्टी से रंजीत कुमार पासवान, निर्दलीय शूरवीर कालाधार एवं द प्लूरल्स पार्टी से राजेश कुमार ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। 43 सुपौल विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी के रूप में प्रभाष चन्द्र मंडल, निर्दलीय अनिल कुमार सिंह, जनता दल एस से मृत्युंजय कुमार, जयहिन्द पार्टी से सुरेश कुमार आजाद, निर्दलीय टेक नारायण चौधरी, पीपुल्स पार्टी से पंकज कुमार मंडल, निर्दलीय मुंगालाल तांती एवं प्राउटिस्ट सर्व समाज से बिन्देश्वरी प्रसाद ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। समाचार प्रेषण तक नामांकन प्रक्रिया चल ही रही थी।

chat bot
आपका साथी