भाजपा की बैठक में विशेष सदस्यता अभियान चलाने का फैसला

सुपौल। विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सुपौल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 06:52 PM (IST)
भाजपा की बैठक में विशेष सदस्यता अभियान चलाने का फैसला
भाजपा की बैठक में विशेष सदस्यता अभियान चलाने का फैसला

सुपौल। विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सुपौल लोकसभा स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष ने राज्य स्तर द्वारा संगठन की मजबूती को लेकर दिए गए निर्देशों को विस्तार से रखा। कहा कि जब तक हम बूथ को मजबूत नहीं करेंगे हम चुनाव नहीं जीत सकते। इसके लिए 27 से 30 अक्टूबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाकर जिले के प्रत्येक बूथ पर 50 पचास नए सदस्य बनाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि यह नए सदस्य पार्टी को जीत तक पहुंचाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 28 अक्टूबर को प्रत्येक बूथों पर हम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे तथा लोगों को प्रधानमंत्री के मन की बात सुन बांध का काम करेंगे। उस दिन प्रधानमंत्री अपने मन की बात रखेंगे। कहा कि पार्टी रन फॉर यूनिटी के तहत 31 को सभी मंडल स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। 08 नवंबर को कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि पर जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा स्तर पर 40 लोगों की कमेटी की बनेगी जो 5 से 6 मतदान केंद्रों का लगातार रूप से निगरानी करेगी। बैठक में पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने पार्टी के कई कार्यक्रमों से उपस्थित नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, महादेव चौधरी, चंद्रवीर कामत, हरिनारायण ¨भडवार, प्रो. बैधनाथ भगत, रंजीत मिश्रा, राकेश मिश्रा, महादेव चौधरी, सुशील मोदी, महामाया चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष प्रभु कुमार मेहता, मनोज ¨सह, बलराम कामत, मनोज पाठक, सियाराम भगत, प्रदीप कुमार, राजदेव यादव, सुशील कर्ण, शंकर, अरुण आमोद, सत्यनारायण शर्मा, रामदेव पंडित, मनीष अग्रवाल, परमेश्वर मुखिया, संतोष कुमार सोनू सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी