मोटरसाइकिल उड़ाने वाले दो चोर को पुलिस ने दबोचा

जागरण संवाददाता सुपौल बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बीच पुलिस को बेहतर सफलता हा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:10 PM (IST)
मोटरसाइकिल उड़ाने वाले दो चोर को पुलिस ने दबोचा
मोटरसाइकिल उड़ाने वाले दो चोर को पुलिस ने दबोचा

जागरण संवाददाता, सुपौल: बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बीच पुलिस को बेहतर सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो चोर को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। दरअसल जिला मुख्यालय स्थित एक निजी क्लीनिक के पास से तथा सदर अस्पताल परिसर से हाल में हुई मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को ले पुलिस संजीदगी दिखाई और दोनों जगह की घटना को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दोनों चोर को दबोच लिया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि 25 मई एवं 1 जून को घटी दोनों घटना को ले सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन पश्चात वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर दोनों घटना में शामिल चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि पहले तो घटना में शामिल चोर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव निवासी कर्ण कुमार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया गया। इसके पास से दर्जनों मोटरसाइकिल की चाभी, मास्टर चाभी सहित अन्य सामान बरामद किया गया। फिर इसके ही निशानदेही पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के चटगांव निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। सूरज अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के नाथपुर पेट्रोल पंप में घटी लूट की घटना के मामले में 2018 में जेल जा चुका है। बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के बाबत छापामारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी