पहले ही दिन नामांकन में उमड़ पड़ा समर्थकों का हुजूम

सुपौल । जिले के पिपरा प्रखंड में छठे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का शंखनाद मंगलवार से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 06:53 PM (IST)
पहले ही दिन नामांकन में उमड़ पड़ा समर्थकों का हुजूम
पहले ही दिन नामांकन में उमड़ पड़ा समर्थकों का हुजूम

सुपौल । जिले के पिपरा प्रखंड में छठे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का शंखनाद मंगलवार से किया गया। नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। हालांकि पहले ही दिन कोविड नियमावली की धज्जियां उड़ गई। नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय कैंपस के बाहर में ठसा-ठस भीड़ उमड़ी, जबकि प्रशासन की ओर से निषेधज्ञा लागू है। प्रशासन द्वारा बताया गया नामांकन स्थल से सौ गज की दूरी पर निषेधज्ञा लागू रहेगी। हालांकि प्रखंड कार्यालय के बाहर लोगों का हुजूम रहा। नामांकन के पहले दिन प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ से मुख्यालय पर गहमा-गहमी बनी रही। हर तरह जुलूस की शक्ल में प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों का काफिला नामांकन स्थल तक आता रहा। पंचायत का सिरमौर पद मुखिया के प्रत्याशियों का अपने समर्थकों को नामांकन में गांव से मुख्यालय तक लाने का उद्देश्य शक्ति प्रदर्शन रहा। इसी को देखते हुए समर्थकों से प्रखंड मुख्यालय के इर्द-गिर्द भारी भीड़ रही। प्रखंड मुख्यालय में जहां नामांकन हो रहा था, उसके ठीक 25 गज के दायरे में बैरियर लगाया गया था। जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे। निर्देशानुसार नामांकन स्थल पर प्रत्याशी व उसके साथ प्रस्तावक को अंदर जाने दिया जा रहा था। जबकि, ठीक बाहर कैंपस का नजारा ही अलग रहा।

------------------------------------

फूल माला की भी सजी रही दुकानें

एक तरफ नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर के बाहर प्रत्याशी व उसके समर्थकों के हुजूम से पटा था। वहीं कई प्रत्याशी अपने नामांकन के आवेदन में जमा होने वाले शपथ पत्र बनवाने आ रहे थे। क्योंकि प्रखंड परिसर के सामने में ही नोटरी के लिए अधिवक्ताओं की टेबल लगी हुई थी। एक ने बताया कि नामांकन पत्र का शपथ पत्र के साथ अभ्यर्थियों का कुल खर्च 1000 से 1200 रुपये पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कैंपस में फूल माला की दुकानें भी सजी थी। गेंदे के फूल की माला की कीमत 25 से 30 रुपये थी।

chat bot
आपका साथी