सुरक्षित मातृत्व व परिवार कल्याण हेतु सशक्त माध्यम है आरोग्य दिवस

जागरण संवाददाता सुपौल आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल को ले शनिवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:09 AM (IST)
सुरक्षित मातृत्व व परिवार कल्याण हेतु सशक्त माध्यम है आरोग्य दिवस
सुरक्षित मातृत्व व परिवार कल्याण हेतु सशक्त माध्यम है आरोग्य दिवस

जागरण संवाददाता, सुपौल: आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल को ले शनिवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम व कुरियर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि नियमित प्रतिरक्षण, गर्भावस्था सुरक्षित मातृत्व, परिवार कल्याण पोषण आदि सेवाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए आरोग्य दिवस एक सशक्त माध्यम है। आरोग्य दिवस सत्रों पर दी जानेवाली सेवाओं प्रभावी संचालन हेतु वहां पर आवश्यक दवाओं एवं सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति करने हेतु सरकार कृत संकल्प है। कहा कि कुरियर की मदद से टीकाकरण केन्द्र पर दवा से भरा बैग् और थर्मोफ्लास्क पहुंचाया जाएगा। इससे टीकाकरण केन्द्र पर गर्भवती महिलाएं व बच्चों की सही रिपोर्टिंग की जाएगी। थर्मोफ्लास्क में एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस, परिवार नियोजन की सभी साधनों की उपलब्धता, गर्भवती और धात्री महिलाओं को आवश्यक टेबलेट देने की व्यवस्था होगी। जबकि बैग में हीमोग्लोबिन टेस्ट किट, आईएफए गोली, एल्बेंडाजोल, कैल्शियम आदि की गोली रहेगी। टीकाकरण केन्द्र पर आवश्यक दवाएं कुरियर की मदद से एएनएम तक पहुंचाई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सीके प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ममता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके यादव, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सह स्वास्थ्य प्रबंधक हरिवंश कुमार सिंह, केयर इंडिया के विजय कुमार, गितेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी