मनोज हत्याकांड में 16 नामजद, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता सुपौल जिला मुख्यालय के ब्रह्मस्थान चौक के समीप खरैल पुनर्वास में सदर थाना क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:09 AM (IST)
मनोज हत्याकांड में 16 नामजद, एक गिरफ्तार
मनोज हत्याकांड में 16 नामजद, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिला मुख्यालय के ब्रह्मस्थान चौक के समीप खरैल पुनर्वास में सदर थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी मनोज यादव की जघन्य हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी मृतक के भाई प्रमोद यादव ने दर्ज करवाई है। कांड संख्या-698/20 के तहत दर्ज प्राथमिकी में 16 नामजद व अन्य को आरोपी बनाया गया है। वहीं एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में प्रमोद यादव ने कहा है कि 5 अक्टूबर के दिन लगभग दो बजे सुपौल नगर परिषद वार्ड नं.-16 निवासी प्रदीप यादव आया और बोला कि सिटू यादव(मृतक का पुत्र) , लौकहा ओपी के अमहा निवासी रोशन यादव व किसनपुर थाना के दिघिया गांव निवासी प्रिस यादव के बीच एक अक्टूबर को झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान सुभाष यादव भी वहां था। जो प्रिस के साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं वह सिटू के बीच-बचाव करने के दौरान उसने उसके साथ भी मारपीट की। इसी बात को लेकर शाम में मनोज अपने भाई प्रमोद व संजय को ले प्रदीप यादव के घर पहुंचा। जहां उन लोगों को समझौता कराने की बात हुई। नौ बजे रात संजय अपने ससुराल जाने की बात कह कर वहां से चला गया। उसके बाद प्रदीप मनोज व प्रमोद से खाना खा कर यहीं सो जाने का आग्रह किया और दोनों भाई खाना खाकर वहीं सो गया। रात के लगभग एक बजे प्रमोद को अपने भाई मनोज के छटपटाने व कराहने की आवाज सुनाई पड़ी। जब उठा तो देखा कि वार्ड नं.-16 निवासी गंगा यादव व सुभाष यादव, वार्ड नं-13 निवासी सोनू सिंह, वार्ड नं.-14 निवासी प्रभु कामत, संतोष यादव, राज कुमार, राजा यादव, वार्ड नं.-2 निवासी नीरज यादव, जयजय राम यादव, सुधीर यादव, सुशील यादव, चंदन यादव, बलराम यादव, रोशन कामत सहित अन्य अज्ञात व्यक्ति मनोज यादव के साथ खींचातानी कर रहे हैं। सभी के हाथ में धारदार हथियार था। उसी दौरान प्रमोद को बांध दिया। वह भाग कर किसी तरह अपने घर आया और बाद में पता चला कि उसके भाई के शव को पुलिस उठाकर अस्पताल ले गई है। थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि एक नामजद नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी