कोसी नदी में पलटी नाव, कोई हताहत नहीं

सुपौल। कोसी नदी के पूर्वी तटबंध के 10 किलोमीटर स्पर के समीप शनिवार को एक नाव पलटने से

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 05:31 PM (IST)
कोसी नदी में पलटी नाव, कोई हताहत नहीं

सुपौल। कोसी नदी के पूर्वी तटबंध के 10 किलोमीटर स्पर के समीप शनिवार को एक नाव पलटने से तीन लोग डूबने से बाल-बाल बच गए। नाव पलटने की सूचना मिलते ही रतनपुर थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोग व गश्त में लगे जवानों से बातचीत के बाद पता चला कि 10 किलोमीटर स्पर के समीप नदी के तेज धारा में एक नाव पलट गई। जिसमें तीन लोग सवार थे। लेकिन बगल के स्पर पर ही मौजूद स्थानीय नाविक ने नाव में सवार सभी व्यक्ति को सकुशल बचा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया नाव में सवार तीनों व्यक्ति रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपराही सादा टोला के रहनेवाले हैं।

chat bot
आपका साथी