दो घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख, किशोर झुलसा

सुपौल। प्रखंड अंतर्गत गो¨वदपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में आगजनी की घटना में दो घर सहित ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 01:12 AM (IST)
दो घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख, किशोर झुलसा
दो घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख, किशोर झुलसा

सुपौल। प्रखंड अंतर्गत गो¨वदपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में आगजनी की घटना में दो घर सहित हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई। वहीं घटना में एक बालक के गंभीर रुप से जख्मी होने के साथ-साथ एक गाय व पांच बकरियां जलकर मर गई। घटना मंगलवार देर रात पंचायत के शर्मा टोला में मसोमात रानी देवी एवं प्रमोद शर्मा के घर घटित हुई। जब गृहस्वामी रात के 12 बजे के लगभग अपने मवेशी और बकरियों को बांध कर दूसरे कमरे में परिवार के संग सोए हुए थे। घर में जल रहे अलाव के कारण उसके एक घर में आग लग गई। जब घर में सोई प्रमोद शर्मा की पत्नी रीता देवी को घर में आग लगे होने का एहसास हुआ तो वह जग गई। वहीं उसके 11 वर्षीय पुत्र सुनील व छोटी लड़की लक्ष्मी भी सोई थी। लगी आग को देख मां ने पहले छोटी बेटी को निकाल कर बाहर किया फिर बेटे सुनील को घर से निकालने को दौड़ पड़ी। लेकिन तब तक पूरा घर आग की लपेट से घिर चुका था। हो-हल्ला सुन आस पड़ोस के लोग जब तक पहुंचकर बालक को घर से निकाल पाने में सफल हुए तब तक वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था। बालक की स्थिति देख उसे प्रतापगंज अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु अन्यत्र रेफर कर दिया गया। इधर ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दूसरे घर में बंधी एक गाय, पांच बकरियां, साइकिल सहित सारा सामान जल कर राख हो गया। घटना की खबर लगते ही पंचायत के उप मुखिया उपेन्द्र झा, बौधी यादव भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के साथ स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना अंचलाधिकारी को भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी