तीन घर सहित हजारों की संपित्त राख

सुपौल। प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 4 में गुरूवार को हुई अगलगी की घटना में तीन आवासी

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 06:13 PM (IST)
तीन घर सहित हजारों की संपित्त राख

सुपौल। प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 4 में गुरूवार को हुई अगलगी की घटना में तीन आवासीय घर समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई । जानकारी अनुसार सुबह करीब सात बजे चूल्हे से निकली ¨चगारी की वजह से यह हादसा हुआ। घटना में मो. सदरूल,बीबी मसीदा खातून,शहनाज खातुन के घर पूरी तरह जल गए। जबकि मो. निजाम तथा मो. हबीब के घर आंशिक रूप से जल गया। घटना के पश्चात उठी आग की उंची लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए तथा छातापुर थाना को सूचना दी गई। जहां से दमकल को भेजा गया। लेकिन तब तक आनन-फानन में बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। अचानक हुई इस घटना में मो. सदरूल का नगद 15000 रुपया के अलावा अन्य पीड़ित परिवारों के घर का अधिकांश सामान, अनाज, वस्त्र इत्यादि भी जल जाने की सूचना है। इस बाबत राजस्व कर्मचारी रामदेव प्रसाद यादव ने बताया कि तीन परिवार का सम्पूर्ण घर जल चुका है एवं दो घर आंशिक रूप से क्षति पहुंची है ।

chat bot
आपका साथी