संक्रमितों की संख्या पहुंची 191, 31 एक्टिव मामले

जागरण संवाददाता सुपौल जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले आने के साथ ही स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 04:16 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 04:16 PM (IST)
संक्रमितों की संख्या पहुंची 191, 31 एक्टिव मामले
संक्रमितों की संख्या पहुंची 191, 31 एक्टिव मामले

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 176 से बढ़कर 191 हो गई है। निर्मली से सात, राघोपुर से चार, पिपरा से एक, बसंतपुर से दो और छातापुर से एक संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों ने संक्रमण से डट कर मुकाबला किया है और कोरोना को बुरी तरह से मात दी है। जिले ने 191 संक्रमितों के आंकड़े को छू लिया है, कितु इनमें से 160 संक्रमण मुक्त होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 31 एक्टिव मामले हैं। जिले में अब तक कुल 2981 कोरोना संदिग्धों की सैंपलिग की गई है, जिसमें 586 की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अनलॉक की घोषणा के बाद से बाजार की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। बाजार के सारी दुकानें खुल रही हैं। होटल ,मॉल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल आदि पर भी अब चहल-पहल दिखाई देने लगी है। लोगों का जीवन अब धीरे-धीरे सामान्य होता दिख रहा है। इधर आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में जिले के प्रखंडों में संचालित प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप बंद कर दिया गया है। अब अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी होम क्वारंटाइन में रहेंगे। वैसे जिले में अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के आने की रफ्तार थम सी चुकी है।

chat bot
आपका साथी