रेल की समस्या को ले जदयू ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

सुपौल। लंबित रेल परियोजनाओं को जल्द पूर्ण कराने की मांग को ले जनता दल यू सुपौल ने चरणबद्ध आंदोलन की

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:03 AM (IST)
रेल की समस्या को ले जदयू ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन

सुपौल। लंबित रेल परियोजनाओं को जल्द पूर्ण कराने की मांग को ले जनता दल यू सुपौल ने चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की है। प्रथम चरण में 21 से 24 अक्टूबर तक भीमपुर से सुपौल तक पद यात्रा का कार्यक्रम है। जिसमें कई विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक एवं दलीय नेता भाग लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जदयू सुपौल के जिलाध्यक्ष रामविलास कामत ने बताया कि लंबित रेल परियोजनाओं को ले मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा रेल मंत्री भारत सरकार से मिल कर ज्ञापन सौंपा गया है। श्री कामत ने बताया कि पद यात्रा छातापुर प्रखंड के भीमपुर चौक से शुरू होगी। जो 24 अक्टूबर को सुपौल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जहां पद यात्रा का समापन होगा व आमसभा आयोजित होगी। बोले कि रेल मंत्रालय के बार-बार आश्वासन के बावजूद सुपौल जिला वासियों को रेल सुविधा दिवास्वप्न सा हो गया है। पूर्व से जो छोटी रेल के लाइन की सुविधा बहाल थी। साजिश के तहत मेगा ब्लाक के नाम पर उसे भी बंद कर सीमति दायरा में कर दिया गया है। पूर्व के सरकार के समय जो कार्य शुरू हुआ था जैसे सकरी से निर्मली-सरायगढ़, सहरसा-फारबिसगंज वह कार्य भी बंद कर दिया गया। सुपौल, त्रिवेणीगंज-अररिया-गलगलिया का सर्वे हो जाने के बाद भी कार्य में कोई प्रगति नहीं हो पायी है। पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के समय से ही रक्षा मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय द्वारा बजटीय आंकड़ा दिखाया जा रहा है। किन्तु जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। जनता दल यू ने इस समस्या के निदान को ले चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत कर दी है।

chat bot
आपका साथी