समाजवादी का गढ़ है कोसी का इलाका : मंत्री

सुपौल। कोसी का यह इलाका पूरे देश में समाजवादी का गढ़ माना जाता है यही कारण है कि लाख कोशिश एवं भाजपा

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:02 AM (IST)
समाजवादी का गढ़ है कोसी का इलाका : मंत्री

सुपौल। कोसी का यह इलाका पूरे देश में समाजवादी का गढ़ माना जाता है यही कारण है कि लाख कोशिश एवं भाजपा के लोक लुभावन जुमले के बाद भी उनकी कोसी में दाल नहीं गली। उक्त बातें बुधवार को बिहार सरकार मंत्री डा.अब्दुल गफूर ने प्रखंड के कोसी आईबी में राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते कहा। दरअसल आगामी 23 अक्टूबर 2016 को सहरसा के पटेल मैदान में पूर्व आयोजित कार्यक्रम अनुसार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सभा को सफल बनाने के लिये राजद नेता व मंत्री प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ता की बैठक करने राघोपुर आये हुए थे। मौके पर मंत्री ने कहा कि कोसी की जनता उर्जावान है। जिसके दम पर बिहार के साथ-साथ देश की दिशा और दशा तय होती रही है और खास बात यह है कि इसमें सबसे अधिक ऊर्जावान राजद के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील करते कहा कि आगामी 23 अक्टूबर 2016 को सहरसा के पटेल मैदान में हजारों की संख्या में राघोपुर के लोग पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावें। मौके पर पिपरा विधानसभा के विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष यदुवंश प्रसाद यादव ने पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक कर उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की सलाह कार्यकर्ताओं को दिया। मौके पर सिकेंद्र प्रसाद यादव, भूपनारायण यादव, मो. शहनवाज, जयप्रकाश यादव, सुरेश यादव, मो. रोजित साफी, अनिल यादव, राजेन्द्र यादव, नारायण यादव, प्रो. राधारमण यादव, अमरेश यादव, कामेश्वर प्रसाद कामत, रंजीत कुमार, शंभू कुमार, मो. तवरेज आलम, चन्दन कुमार सिंह, मो. दाऊद नीलाम्बर ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी