मतगणना के दौरान हुई गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई

सुपौल। चाक-चौबंद प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यालय के अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रागण मे

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 01:03 AM (IST)
मतगणना के दौरान हुई गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई

सुपौल। चाक-चौबंद प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यालय के अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रागण में 25 मई से प्रारंभ मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चुनाव के मद्देनजर 4 जिला परिषद् सदस्य, 27 ग्राम पंचायत मुखिया, 27 ग्राम कचहरी सरपंच, 38 पंचायत समिति सदस्य, 377 ग्राम पंचायत सदस्य तथा 377 ग्राम कचहरी पंच के निर्वाचन को लेकर होनी है मतगणना। मतगणना कार्य 8 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 6 बजे तक होनी है। इस हेतु लगाये गये 30 टेबुल पर

होगी मतगणना। वहीं रद बरहकुरवा पंचायत के मतगणना केन्द्र संख्या 162 पर पुनर्मतदान 27 मई 16 को संपन्न करवायी जायेगी। मिरजवा पंचायत के पंचायत समिति प्रादेशिक क्षेत्र संख्या 18 एवं 19 के लिए चुनाव हेतु 3 जून से नामाकन प्रारंभ होने के साथ ही प्रारंभ होगी चुनावी प्रक्रिया। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से मतों की गिनती प्रारंभ की जायेगी। मतगणना हेतु 30 टेबुल लगाये गये हैं। निष्पक्ष व शातिपूर्ण मतगणना हर हाल में संपन्न करवाई जायेगी। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले अधिकारी व कर्मी बख्से नहीं जायेंगे। निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ शैलेश कुमार केसरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के सचिव ने पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 एवं 19 के पंचायत

समिति पदों पर 18 मई 16 को हुए चुनाव को रद करते हुए पुन: चुनाव

कराने की अधिसूचना जारी किया है। इसके तहत 3 जून 16 को नामाकन प्रक्रिया के साथ ही चुनाव की प्रक्त्रिया प्रारंभ की जायेगी। इन क्षेत्रों में पंचायत

समिति सदस्य पद को छोड़ कर मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, जिला परिषद् सदस्य के लिए हुई मतदान की गिनती 25 मई 16 से प्रारंभ मतगणना में की जायेगी। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि बरहकुरवा पंचायत मतदान केन्द्र संख्या 162 पर 18 मई को मतदान के दौरान पूर्व मुखिया सहित हजारों समर्थकों पर मतदान के अंतिम चरण में सिल्ड मतदान पेटी व मतपत्रों को फाड़ने व मतपेटी में स्याही डालने को आरोप पीठासीन पदाधिकारी ने लगाते हुए उक्त लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। अनुशंसा के आलोक में जिला पदाधिकारी ने स्थल जांचोपरात आरोप की पुष्टि होने के उपरात 21 मई 16 को निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र भेज कर उक्त मतदान केन्द्र पर हुए मतदान को रद करते हुए नये सिरे से मतदान कराने की अनुशंसा की थी। जहां निर्वाचन आयोग के सचिव के निदेश के आलोक में 27 मई 16 को मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न करायी जायेगी। वहीं पंचायत समिति सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 एवं 19 में पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन को लेकर 2 जून 16 को अधिसूचना प्रकाशन के बाद 3 जून से 9 जून 16 तक प्रत्याशी अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल कर सकेंगे। नाम निर्देशन प्रपत्र की संवीक्षा 13 जून को किया जाना है। इसके उपरात 15 जून तक नाम वापसी लिया जा सकेगा। उक्त तिथि के संध्या 4 बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दी जायेगी। मतदान 27 जून को संपन्न करवायी जायेगी। वहीं मतगणना 29 जून से प्रारंभ किया जाना है।

chat bot
आपका साथी