पुलिस ने पकड़ी 140 बोतल शराब, कारोबारी गिरफ्तार

संवाद सूत्र प्रतापगंज (सुपौल) वाहन चेकिग के क्रम में मोटरसाइकिल सहित 140 बोतल नेपाली शराब क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 10:42 PM (IST)
पुलिस ने पकड़ी 140 बोतल शराब, कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ी 140 बोतल शराब, कारोबारी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल): वाहन चेकिग के क्रम में मोटरसाइकिल सहित 140 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ने में प्रतागंज पलिस को कामयाबी मिली। एनएच 57 पर गुरुवार की सुबह लगभग 4.30 बजे के करीब पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भीमपुर की ओर से लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर शराब लेकर एक कारोबारी सुपौल की ओर जा रहा है। सूचना पाते ही वे अपने सहयोगी सहायक अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सिंह और पुलिसबल के साथ एनएच 57 सड़क पर घटहा मोड़ पहुंचकर वाहन चेकिग हेतु जाल बिछा दिया। इसी दौरान एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आता दिखा जिसके पीछे की सीट पर दो लदा हुआ बोरा भी दिखा। जिसे पुलिस बल के जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन सामने पुलिस को देख मोटरसाइकिल चालक भय से रुकने की बजाय भागने लगा। पुलिस के जवानों ने उसका पीछा किया। लेकिन कुछ ही मीटर जाने के बाद शराब कारोबारी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। पीछा कर रहे सशस्त्रबल के जवानों ने उसे अपने गिरफ्त में कर लिया। साथ ही साथ लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल नंबर बीआर 38 यू 0944 भी जब्त कर ली। लदे हुए दोनें बोरा को खोला गया तो उसमें 300 एम एल नेपाली दिलवाले सौफी शराब की 140 बोतल शराब थी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़ाए कारोबारी ने अपना पता अररिया जिला के फुलकाहा थाना क्षेत्र के माणिकपुर वार्ड नंबर 8 निवासी अर्जुन यादव बताया। मोटरसाइकिल एवं शराब सहित गिरफ्तार कारोबारी को पुलिस थाना ले आई। उत्पाद एवं मद्य निषेध की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी