प्रधान सचिव पहुंचे सदर अस्पताल

सुपौल। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन बुधवार की सुबह जिला पदाधिकारी के साथ अचानक सदर अस्प

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 05:41 PM (IST)
प्रधान सचिव पहुंचे सदर अस्पताल

सुपौल। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन बुधवार की सुबह जिला पदाधिकारी के साथ अचानक सदर अस्पताल पहुंचे। उनके पहुंचने की खबर लगते ही अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल में उपस्थित उपाधीक्षक से लेकर चिकित्सक व कर्मियों तक अपने-अपने यूनिफार्म में आ गए। हालाकि वे अस्पताल भवन के अंदर न जाकर बाहर ही खड़े रहे और तभी डीएस डा.एनके चौधरी सहित अन्य उनके पास दौड़े-दौड़े पहुंच गए। प्रधान सचिव ने डीएस से अस्पताल भवन के उपर दो और मंजिल बनाने की बात की। उन्होंने वहीं से अस्पताल की कुछ जानकारी ली। अस्पताल भवन के आगे जहा गाड़िया खड़ी की जाती है वहा बारिश का पानी लगा देख उन्होंने उस जगह को मिट्टी से भराने का निदेश दिया। प्रधान सचिव ने डीएस से और भी कई बातें पूछी तथा आवश्यक निदेश दिया। मालूम हो प्रधान सचिव मंगलवार को सहरसा में आयोजित हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने के पश्चात बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी