'इल्म के बगैर इंसान अधूरा'

सुपौल। मदरसा रशिदिया मदरसतुल बनात नेमुआ के प्रांगण में शुक्रवार को तालिमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 07:15 PM (IST)
'इल्म के बगैर इंसान अधूरा'

सुपौल। मदरसा रशिदिया मदरसतुल बनात नेमुआ के प्रांगण में शुक्रवार को तालिमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। बीबी अख्तरी बेगम एवं सचिव मो. सबीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मौलाना रमजान अली ने कहा कि मुल्क और मिल्लत की बेहतरी तालीम व तरबीयत से होती है। इल्म के बगैर इंसान अधूरा रहता है। इंसान मुकम्मल इंसान तब होगी जब उसके अंदर तालीम हो, तालीम याफ्ता मोआशरा हो। तालीम याफ्ता मोआशरा हर मुल्क की जरूरत रही है। मुल्क से वफादारी और मुल्क की बेहतरी के लिए मदरसा के मदारिसों का अहम रोल रहा है। कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं में मौलाना मोईन साहब, मुफ्ती जहांगीर साहब, मौलाना हजरत जैनुद्दीन साहब, मौलाना अब्दुल मजीद रहमानी, हाफीज कमालउद्दीन, मौलवी फैय्याज अहमद, कारी नजीब साहब ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की लड़कियों में शिक्षा का अलख जगाना है और उनके शिक्षा के स्तर को बढ़ा कर उनमें इल्म देना है। कार्यक्रम का संचालन हजरत मौलाना जया उल्लाह, जया रहमानी व मौलाना रमजान अली कासमी ने किया। मौके पर मो.राजा मुस्ताक आलम, मो.फकरुद्दीन, मो. रजी अहमद, मो.अकील, मो. कलाम उद्दीन, बीबी हुसैन हैना, गुलेशा खातुन, रिजवाना तबस्सुम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी