जमीन पर नहीं उतर पाई योजना

सुपौल। क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल में कम्प्यूटर की पढाई से वंचित हो रहे हैं बच्चे। इस वजह से प्रखंड

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 06:54 PM (IST)
जमीन पर नहीं उतर पाई योजना

सुपौल। क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल में कम्प्यूटर की पढाई से वंचित हो रहे हैं बच्चे। इस वजह से प्रखंड के दो हजार से अधिक बच्चों के सपने टूट रहे हैं। इस वजह से बच्चे को कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरी क्षेत्र के प्राईवेट संस्थानों में जाना पड़ रहा है। केन्द्र सरकार की एक खास योजना के तहत हाई स्कूलों में नामाकित नौवीं तथा दसवीं के छात्र-छात्रा को कम्प्यूटर की शिक्षा व्यवस्था के तहत हाई स्कूलों में तीन साल पहले कम्प्यूटर की व्यवस्था की गई। स्कूलों में ट्रेनर की भी व्यवस्था करायी गयी थी। लेकिन अभी योजना की वास्तविक स्थिति यह है कि अधिकाश स्कूलों में कम्प्यूटर बंद पड़ा है। कहीं बिजली की समस्या तो कहीं ट्रेनर की कमी की वजह से बंद है या फिर कहीं खराब पड़ा है। कम्प्यूटर पढ़ाई के नाम पर कई स्कूलों में अभी इसकी प्रैक्टिकल पढाई बंद है तथा कहीं-कहीं थ्योरी पढ़ाकर खानापूर्ति की जा रही है। जहा कम्प्यूटर चालू भी है तो वहा पर बच्चे को कम्प्यूटर का सही-सही ज्ञान देने योग्य न शिक्षक हैं न ही ट्रेनर आखिर ऐसे में सरकार की इस योजना का लाभ कहा से मिल पाएगा। ऐसे में उंचे स्तर के परिवार के बच्चे तो कहीं न कहीं से कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं मगर गरीब परिवार के बच्चे वंचित रह जाते हैं। हाई स्कूल के कई छात्र-छात्रा के अभिभावक ने बताया कि स्कूल में कम्प्यूटर तो आया लेकिन कम्प्यूटर का प्रयोग होते शायद नहीं देखा गया।

chat bot
आपका साथी