बीएलओ की बैठक में कार्यो की समीक्षा

सुपौल। सदर प्रखंड के सभा भवन में शनिवार को बीएलओ की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड पंच

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 05:54 PM (IST)
बीएलओ की बैठक में कार्यो की समीक्षा

सुपौल। सदर प्रखंड के सभा भवन में शनिवार को बीएलओ की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण ने की। बैठक में बीएलओ के द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सभी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर एक चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को संकल्प दिलाया गया। बीएलओ के द्वारा मतदाताओं का पहचान पत्र वितरण, नाम जोड़ने प्रपत्र 6, नाम हटाने प्रपत्र 7, नाम ठीक करने प्रपत्र 8 का बारी-बारी से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी बूथों के साक्षर मतदाताओं का संकल्प पत्र व मोबाइल नंबर भी लिया गया। जो बीएलओ के द्वारा कार्यालय में समर्पित किया गया। बैठक में निदेश दिया गया कि सभी अपने-अपने मतदान केन्द्रों के क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलायें और मतदाताओं को जागरूक करें। मतदाताओं को डराने-धमकाने की जैसी बात मतदाताओं से जानकारी रखे और अपने अधीनस्थ सेक्टर पदाधिकारी को इसकी सूचना दें। ताकि कमजोर वर्ग के मतदाता मतदान करने से पीछे नहीं रह जाएं। बैठक में बीएलओ प्रभारी ऋषि कुमार के द्वारा भी समीक्षा की गई।

chat bot
आपका साथी