कोसी युवा समिति ने किया नाटक का मंचन

सुपौल। कोसी युवा समिति के युवाओं द्वारा बीती रात पूर्वी कोसी तटबंध के 28.55 किलो मीटर ढाला पर इंसानि

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 07:09 PM (IST)
कोसी युवा समिति ने किया नाटक का मंचन

सुपौल। कोसी युवा समिति के युवाओं द्वारा बीती रात पूर्वी कोसी तटबंध के 28.55 किलो मीटर ढाला पर इंसानियत नाटक का भव्य मंचन किया गया। वर्तमान समय में समाज में व्याप्त लूट, भ्रष्टाचार, अंध विश्वास आपसी भदेभाव पर आधारित इस नाटक में नायक में रूप में परमेश्वर कुमार एवं खलनायक के रूप में अरविन्द तथा कलाकार के रूप में विद्यानंद, परमानंद, मणिकांत, मनीष, बसंत, विजय कुमार विमल, आशिष, मनीष 2, मनोज, श्याम आदि अपने प्रदर्शन से लोगों को काफ प्रभावित किया। नाटक का डायरेक्टर गयाधर प्रसाद तथा सहयोगी अनिल कुमार, उमेश कुमार, शिवजी मेहता, ज्ञानदेव मिथिलेश, संतोष, विनोद, रविन्द्र बौआलाल, सुभाष लाल, अजित, अभयकांत आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी