सरकार के विरोध में एएसभी करेगा जोरदार आंदोलन

सुपौल। बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की एक बैठक शनिवार को रतन कुमार सिंह की अध

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 07:18 PM (IST)
सरकार के विरोध में एएसभी करेगा जोरदार आंदोलन

सुपौल। बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ की एक बैठक शनिवार को रतन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सरकार द्वारा एएसभी के साथ की जा रही भेदभाव नीति पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि संघ के साथ सरकार द्वारा अपनायी गई दोहरी नीति को अब आंदोलन के माध्यम से शंखनाद किया जाएगा। इसके तहत आगामी 3 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में एकजुटता का परिचय देना है और आंदोलन के माध्यम से सरकार द्वारा दी गई आश्वासन को याद दिलाने के साथ-साथ अपने मांगों के प्रति झुकाने का काम करेंगे। बोले कि गत दिनों बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक पूर्वी चंपारण से पटना तक पद यात्रा कर अपने मांगों के समर्थन में आंदोलन किया था। बावजूद सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंगी। इस बार की लड़ाई आर-पार की होगी। फिर भी सर कार नहीं मानी तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के विरूद्ध मत मांगने से भी बाज नहीं आएंगे। मौके पर विक्रम कुमार वर्मा, निरंजन कुमार, जय नारायण, कुन्दन कुमार, असलम, निर्मल, तृप्ति कुमार, अभिनय आनंद, कृष्ण कन्हैया, सुधीर कुमार, रूपम रूपाली, स्वाती कुमारी, विकास कुमार, संतोष कुमार, प्रियांशु, गिरधारी कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी