पंसस की बैठक में छाया रहा राशन कूपन का मुद्दा

सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को एसडीओ डॉ. मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में अन

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 06:43 PM (IST)
पंसस की बैठक में छाया रहा राशन कूपन का मुद्दा

सुपौल। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में बुधवार को एसडीओ डॉ. मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के दोनो प्रखंड त्रिवेणीगंज व छातापुर के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में राशन कूपन वितरण का मुद्दा छाया रहा। सर्वप्रथम गत बैठक में लिये गये प्रस्ताव के अनुपालन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान गोदाम में गेहूं व चावल की मिलावटी को लेकर सदस्य प्रभुनारायण मंडल के शिकायत पर एसडीओ श्री झा के द्वारा आपूर्ति पदाधिकारी को जाचकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। एमओ ने जाच प्रतिवेदन में तीन सौ बोरा चावल गेहूं की मिलावट होने की जानकारी दी। इसके आलोक में एसडीओ सहायक गोदाम प्रबंधक को मोतीलाल गुप्ता को एक सप्ताह के भीतर मिलावट को अलग अलग किये जाने का निर्देश दिया था। किन्तु अब तक कार्य पूरा नही किये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए 10 अगस्त 15 तक हर हाल में मिलावट को अलग अलग किये जान का सख्त निर्देश देते हुए, एसडीओ श्री झा ने कहा कि उक्त तिथि तक कार्य नही किये जाने कि स्थिति में कार्रवाई को लेकर जिला पदाधिकारी को लिखा जाएगा। सदस्यों ने कहा कि गेहूं चावल मिलावटी खाद्यन्न आपूर्ति किये जाने से डीलरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कारण है कि मिलावटी खाद्यान्न उपभोक्ता लेने से परहेज करते है। सदस्य सज्जन कुमार संत द्वारा उठाये गये जनवितरण प्रणाली विक्रेता की नियुक्ति के सवाल पर एसडीओ ने सदन को बताया कि रोस्टर तैयार कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी के आदेश के उपरात 01 अगस्त से 14 अगस्त 15 तक नियुक्ति किये जाने की संभावना है। सदस्य शभूनारायण सिंह द्वारा उठाये गये सवाल डीलरों द्वारा कम वजन व अधिक राशि वसूल करने की शिकायत पर एमओ नरेश कुमार जायसवाल को जाच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश एसडीओ श्री झा ने दिया। सदस्य शभू नारायण सिंह ने सदन को बताया कि धंधेबाज बिचौलियों द्वारा नकली फर्जी राशन कूपन बनाकर लोगों से मोटी राशि लेकर बेचा जा रहा है। श्री सिंह ने छातापुर के सोहटा पंचायत में बेचे गये दो नकली फर्जी कूपन सदन के पटल पर रख कर कहा कि सैकड़ों की संख्या में बेचे गये। नकली व फर्जी राशन कूपन पर लोगो द्वारा अवैध रूप से खाद्यान्न का उठाव किया जा रहा है। सासद प्रतिनिधि मो. खालीक अहमद ने पंचायतों में निष्क्रिय निगरानी समिति को सक्रिय किये जाने का सुझाव दिया। मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार जायसवाल, बलिहारी यादव, हरेराम मंडल, श्रीपति पाठक, सज्जन कुमार संत, मो. खालीक अहम्मद, शभू नारायण सिंह, राजकुमार झा, कपलेश्वर पासवान, सहायक गोदाम प्रबंधक मोतीलाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी