सरकार किसान सलाहकार के साथ अपना रही दोहरी नीति

सुपौल : बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर मागों के समर्थन में पवन कुमार के नेत

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 06:56 PM (IST)
सरकार किसान सलाहकार के साथ अपना रही दोहरी नीति

सुपौल : बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर मागों के समर्थन में पवन कुमार के नेतृत्व में 22 मई 15 से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठे दिन प्रखंड स्तरीय किसान सलाहकार के द्वारा कृषि कार्यालय ई. किसान भवन के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार किसान सलाहकारों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है। बार बार आश्वासन देने के बावजूद किसान सलाहकार का समायोजन जनसेवक या फिर ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता के रूप में किये जाने से कतरा रही है। कहा कि जब तक हमारी मागे पूरी नही की जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस बीच प्रदर्शनकारी हमारी मागे पूरी करो चाहे जो मजबूरी हो, भेदभाव नही चलेगी, अपना हक लेकर रहेंगे, आश्वासन देकर मुकर जानेवाली सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे। मौके पर सलाहकार हेमंत कुमार, दीपनारायण यादव, योगानंद कुमार योगेश , पप्पु कुमार, अशोक सरदार, रंजन कुमार , मनोज कुमार, बमबम कुमार, सुरेश सरदार, चन्द्रप्रकाश भगत, करूण कुमार, सुशील कुमार, पारस कुमार, विमल कुमार, आदि उपस्थित थे।

-कोट

'' सलाहकारों के हड़ताल पर चले जाने से मिट्टी जाच नमूना कार्य प्रभावित हो रहा है। वर्ष 2015 -16 खरीफ फसल हेतु चयनित किसानों कि सूची प्राप्त नही हो पा रही है। इसके साथ ही फसल क्षति के अंतर्गत जिन किसानों का बैंक खाता प्राप्त नही हो सका है, किसान सलाहकरों के हड़ताल के कारण खाता उपलब्ध नही हो पा रहा है।''

-रामप्रकाश मुखिया

प्रखंड कृषि पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी