सूचनापट पर ही सज रहा थाने में दरबार

किशनपुर(सुपौल),संवाद सूत्र: अब थाना में नहीं सजता जनता दरबार। सरकारी प्रावधान के तहत आम जनों को सुलभ

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 05:23 PM (IST)
सूचनापट पर ही सज रहा थाने में दरबार

किशनपुर(सुपौल),संवाद सूत्र: अब थाना में नहीं सजता जनता दरबार। सरकारी प्रावधान के तहत आम जनों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए स्थानीय अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को जनता दरबार आयोजित करने का आदेश दिया गया था। इस आलोक में थाना भवन के दिवार पर जनता दरबार आयोजित करने का उल्लेख है। सूचना पट पर अंकित सूचना के तहत प्रत्येक मंगलवार को थानाध्यक्ष द्वारा लोगों की शिकायतों का निपटारा करने एवं समुचित न्याय देने का जिक्र है। उसी प्रकार प्रत्येक शनिवार को लोगों को भूमि विवाद की सुनवाई एवं जमीन संबंधी विवादों का निपटारा करने हेतु अंचलाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। हालांकि एक साल पूर्व थाना में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में लोगों को न्याय दिलाने की व्यवस्था कायम थी। परन्तु यह बातें अधिकारियों को याद रहने के बावजूद सरकारी आदेश को अमली जामा पहनाने की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। इस बारे में अंचलाधिकारी ज्ञानेन्द्र झा निर्धारित जनता दरबार में नहीं आने का कारण सरकारी कामकाज पर बढ़ता दवाब बताते हैं। सवाल उठता है कि अगर अधिकारी जनता दरबार लगाना मुनासिब नहीं समझते हैं तो फिर थाना भवन में इस प्रकार का सूचना पट्ट लगाने की क्या जरूरत है, यह सोचनीय विषय है।

chat bot
आपका साथी