मांगों के समर्थन में शिक्षकों का आंदोलन

त्रिवेणीगंज(सुपौल)संवाद सहयोगी: प्रखंड क्षेत्र में समान काम के बदले समान वेतन की माग पर नियोजित शिक्

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 06:20 PM (IST)
मांगों के समर्थन में शिक्षकों का आंदोलन

त्रिवेणीगंज(सुपौल)संवाद सहयोगी: प्रखंड क्षेत्र में समान काम के बदले समान वेतन की माग पर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन पांचवे दिन भी जारी है। परिणाम स्वरूप अधिकाश विद्यालयों में ताला लटक रहा है। वहीं उच्चतम न्यायालय के आदेश पर चलने वाला मध्याह्न भोजन योजना भी प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को पाचवें दिन भी प्रखंड संसाधन केन्द्र में बड़ी तादाद में नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया, वहीं दर्जनों प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने मोटर साईकिल रैली के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर बंद का जायजा लिया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार आर्य ने दावा करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 274 विद्यालयों में पठन-पाठन ठप है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। एक ही विद्यालय में समान काम करने के बावजूद वेतन में घोर विसंगति है। हमारे काम के महज 9 हजार जबकि दूसरे को 50हजार दिया जा रहा है। इसको कभी बर्दास्त नही किया जा सकता। संघ के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हठधर्मिता पर उतर आये हैं। सूबे के शिक्षक विद्यालयों के बजाय सड़कों पर है, बच्चे पढने के बजाय खेल कर समय बिताने को विवश हैं लेकिन नीतीश कुमार वोट बैंक की राजनीति में मगन है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का धैर्य अब समाप्त हो गया है। वे अब आर पार की लड़ाई लड़ने हेतु तैयार है। कहा कि जब तक समान वेतनमान नहीं तब तक कोई काम नही के अवाज के साथ शुरू हुआ आदोलन मागे पूरी होने पर ही समाप्त होगा। बोले कि सरकार को नियोजित शिक्षकों को हरहाल में वेतनमान देना होगा,अन्यथा गद्दी छोड़ना होगा।

मौके पर अखिलेश बहादुर ,प्रमोद कुमार, प्रतिभा कुमारी ,नीलम प्रकाश , सुमन कुमारी, शशि प्रभा, राहत प्रवीण, रंजु देवी,अरूणा देवी,मो.आलमगीर, भूपेन्द्र कुमार, पंाडव पासवान, योगेन्द्र मंडल , संजय कुमार, सुभाष कुमार, बैद्यनाथ पंकज, मालती देवी , सुमन कुमारी,सुधीर कुमार, चंदन कुमार, कृष्णमुरारी अग्रवाल, चन्देश्वरी यादव शभु सरदार अविनाश कुमार, अर्चना कुमारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी