आंदोलन में शरीक हुआ प्राथमिक शिक्षक संघ

सुपौल, जागरण संवाददाता:बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, पटना द्वारा आहूत चरणबद्ध आंदोलन की चौथी व अं

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 05:56 PM (IST)
आंदोलन में शरीक हुआ प्राथमिक शिक्षक संघ

सुपौल, जागरण संवाददाता:बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, पटना द्वारा आहूत चरणबद्ध आंदोलन की चौथी व अंतिम कड़ी में 16 अप्रैल को समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को अंजाम तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपप्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने इस बाबत बताते हुए कहा कि राज्य संघ के निर्णय को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष व जिला संघ के प्रधान सचिव नूनूमणि सिंह ने जिले के तमाम शिक्षक चाहे वे किसी कोटि के क्यों न हो से आह्वान किया है। कहा कि 24 अप्रैल को टोकेन हड़ताल किया जएगा। उस दिन शिक्षक विद्यालय में उपस्थिति बनाकर सरकारी कार्य व पठन-पाठन ठप रखेंगे। 25 अप्रैल को जिले के तमाम शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहकर सरकारी कार्य का विरोध करेंगे। उसके बाद भी हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो पूरे जिले के शिक्षक 4 मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। श्री सिंह ने उप शिक्षकों से आह्वान किया जो बीआरपी, सीआरसीसी, बीएलओ व किसी कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई निर्णायक है।

chat bot
आपका साथी