अपराधियों ने लूटा मवेशी व्यापारी से डेढ़ लाख रूपये

जदिया/राजेश्वरी(सुपौल),संवाद सूत्र: बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब जदिया थाना क्षे

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 05:34 PM (IST)
अपराधियों ने लूटा मवेशी व्यापारी से डेढ़ लाख रूपये

जदिया/राजेश्वरी(सुपौल),संवाद सूत्र: बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब जदिया थाना क्षेत्र कोपारी मोड़ के समीप स्टेट हाईवे 76 पर मवेशी व्यापारी से डेढ़ लाख रूपये लूट लिये। अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकला। घटना के संबंध में किशनगंज जिला अंतर्गत गागी ग्राम निवासी पीड़ित व्यवसायी मो. कासिम ने बताया कि हमलोग दो बोलेरो पिकअप वैन से सवार चार व्यवसायी रजोखर हाट अररिया जिला से सुपौल मवेशी हाट जा रहे थे। कोपारी मोड़ के समीप मोटर साइकिल सवार चार अपराधियों ने हथियार लहराते हुए पिकअप वैन को ओवरटेक किया और गाड़ी रुकवा दी। अपराधियों ने मारपीट तथा गाली-गलौज करते हुए चालक आफताब आलम को नीचे खींच लिया और चालक के बगल में बैठे व्यवसायी मो. कासिम को भी थ्रीनेट के बट से सर पर दे मारा। डेढ़ लाख रूपये नगद लूट लिये। इसी क्रम में स्थानीय ग्रामीण सुधीर कुमार सिंह ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। अपराधियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया। ग्रामीण सुधीर सिंह मामूली रूप से घायल हो गये। गोली चलने के बाद अपराधी ग्रामीण के पकड़ से बाहर हो गया। सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर फायरिंग करते हुए परमानंदपुर उप वितरनी नहर के रास्ते मधेपुरा जिला की और भाग निकले। इधर घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे अररिया-सुपौल को जाम कर दिया। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे यात्रियों को काफी समस्या से जूझना पड़ा। सूचना मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पीड़ित व्यवसायी को इलाज हेतु त्रिवेणीगंज भेजा गया। घटो जाम के बाद थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया।े

chat bot
आपका साथी