आपसी सौहार्द के बीच मनायें होली, नहीं चलेगा हुड़दंग

सुपौल जागरण संवाददाता: अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को सदर थाना परिसर में अनुमंडल पदाध

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 05:44 PM (IST)
आपसी सौहार्द के बीच मनायें होली, नहीं चलेगा हुड़दंग

सुपौल जागरण संवाददाता: अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को सदर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों से पहले विमर्श किया गया। शांतिपूर्ण माहौल में उल्लास के साथ लोग पर्व मनायें इस पर पूरी सहमति जताई गई। लोगों ने शहर में होली के नाम पर हुड़दंग नहीं हो इसके लिये शराब की पाबंदी पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाने की भी सलाह दी गई। जुमे के दिन ही होली होने के कारण दोपहर के वक्त मस्जिदों के इर्द-गिर्द भी पुलिस बल के तैनात करने तथा विशेष निगरानी बरतने की सलाह दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि किसी के साथ रंग खेलने को लेकर जोर जबर्दस्ती नहीं होनी चाहिये। होली का पर्व उल्लास और आनंद के लिये मनाया जाता है न कि दूसरों को तकलीफ पहुंचाने के लिये। पहले आप लोगों के बीच अपनी संस्कृति बांटेंगे तो स्वभाविक है कि वे आपकी खुशियों में शामिल हो जायेंगे। पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को तत्क्षण निर्देश जारी किये और किसी भी हाल में सौहार्द न बिगड़े इस पर पूरी तरह निगरानी बरतने को कहा। इसके साथ ही शहर में हमेशा शांति और सौहार्द को लेकर भी चर्चा हुई। शहर में स्थित लाज और कोचिंग की व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का भी निर्णय लिया गया। महिला थानाध्यक्ष को भी इससे संबंधित निर्देश तत्क्षण जारी किये गये। बैठक में आरडीओ आर्य गौतम,अमर कुमार चौधरी, विजय शंकर चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश यादव, प्रमुख पिपरा प्रखंड डोमी पासवान,मो जमालउद्दीन, मनोज कुमार जैन,उमेद कुमार जैन, वसारत अली,दारैन रसीद,डा.अमन कुमार, अशोक चौधरी,जितेन्द्र कुमार झा, थानाध्यक्ष राजकिशोर बैठा,पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा, महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी