कर्मियों को आवंटित किया गया बूथ, दिया योगदान

लोकसभा आम चुनाव 2019 के अवसर पर 0

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 12:23 AM (IST)
कर्मियों को आवंटित किया गया बूथ, दिया योगदान
कर्मियों को आवंटित किया गया बूथ, दिया योगदान

जागरण संवाददाता, सुपौल: लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिले में विधानसभा वार कैंप आयोजित कर मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री देकर निर्धारित जगहों पर योगदान करने का निर्देश दिया। सुपौल विधानसभा क्षेत्र के लिए सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल को योगदान एवं डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। जहां मतदान कर्मियों ने अपना-अपना योगदान देकर सामग्री प्राप्त किया। योगदान उपरांत कर्मियों के लिए वाहन उपलब्ध कराए गए। जहां से कर्मी अपने-अपने निर्धारित बूथों के लिए रवाना हो गए। सुपौल विधानसभा क्षेत्र में कुल 295 बूथ बनाए गए हैं। इस हिसाब से 295 पीठासीन, 295 पी वन, पी टू व पी थ्री को बूथों पर प्रतिनियोजित किया गया। इसके अलावा 31 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है।

---------------------------

सुपौल विस में बनाए गए हैं पांच मॉडल बूथ

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुपौल विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्र को मॉडल केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमें सुपौल प्रखंड में तीन तथा मरौना में दो मॉडल केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि चिन्हित किए गए सभी मॉडल केंद्र अन्य केंद्रों से भिन्न होंगे। ऐसे केंद्रों को जहां फूल, बैलून आदि चीजों से सजाया जाएगा। वहीं मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। खासकर मतदाताओं को धूप से बचाव के साथ-साथ पेयजल भी मुहैया कराया जाएगा। सुपौल विधानसभा में जिन 5 मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया गया उसमें बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बूथों पर सभी मतदान कर्मी समेत माइक्रो ऑब्जर्वर व पुलिस बल सभी महिला ही रहेंगी।

chat bot
आपका साथी