राज्यस्तरीय सम्मेलन की तैयारी को ले चर्चा

संवाद सहयोगी वीरपुर(सुपौल) राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की प्रखंड ब्रांच ऑफिस भीमनगर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 12:21 AM (IST)
राज्यस्तरीय सम्मेलन की तैयारी को ले चर्चा
राज्यस्तरीय सम्मेलन की तैयारी को ले चर्चा

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की प्रखंड ब्रांच ऑफिस भीमनगर में एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई। जिला से आये विशिष्ट अतिथि सुरेशचंद्र मिश्र ने बैठक में हुई चर्चाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों के 2007 से पहले वेतन और पेंशन पुनरीक्षण में काफी दिक्कत आ रही है। क्योंकि उस समय के बहुत से कर्मचारियों का रिटायरमेंट का रिकार्ड 2008 की बाढ़ में नष्ट हो गया है। डीडीओ ऑफिस में उस समय का कोई रिकार्ड नहीं मिल रहा है जिससे पेंशनरों को परेशान होना पड़ रहा है। बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 60 साल से ऊपर के सिटीजन को बिहार सरकार द्वारा 400 रुपए पेंशन दिया जाता है। जबकि बगल के राज्य झारखंड में यह राशि 1000 है और दिल्ली में 2000 और हरियाणा पंजाब आदि राज्यों में 1500 मिलता है। बिहार सरकार को भी देश के अन्य राज्यों की तरह पेंशन की राशि को बढ़ाया जाना चाहिए। कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि जिले के करजाईन और राघोपुर के बैंकों में सीनियर सिटीजन के लिए अलग काउंटर दिया गया है। जबकि वीरपुर अनुमंडल के बैंकों में यह सुविधा नहीं दी जा रही है। साथ ही 28 मार्च को पटना में एसोसिएशन के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भारी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार किया गया। मौके पर केशरी किशोर प्रसाद, रामबिहारी प्रसाद, प्रकाश झा, धीरेंद्र मिश्र, अमरनाथ झा, नरेश सिंह आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी