सुपर लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जागरण संवाददाता सुपौल जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित लाईफ नीड पावर टेक सुपर लीग क्रिके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 01:50 AM (IST)
सुपर लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
सुपर लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित लाईफ नीड पावर टेक सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को बीएसएस कालेज के प्राचार्य डा.संजीव कुमार ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मीडिया अलेवन बनाम बीएसएस कालेज स्टाफ अलेवन के बीच फैंसी मैच खेला गया। मीडिया अलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 91 रन बनाया। जिसमें बल्लेबाज पियुष ने 14, सुनील व अजय ने 12-12 तथा अमिताभ ने 9 रनों का योगदान दिया। कालेज स्टाफ अलेवन के गेंदबाज नवनीत ने 3, अखिल ने 2 तथा डा.संजीव कुमार ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कालेज स्टाफ अलेवन ने 13.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। बल्लेबाज डा.सुमित कुमार ने 24, अखिल ने 16, डा. अरूण कुमार ने 6 तथा डा.संजीव कुमार ने 3 रनों का योगदान दिया। मीडिया अलेवन के गेंदबाज अमिताभ ने 2, सनोज व सुनील ने 1-1 विकेट लिया। विजेता टीम को संघ के अध्यक्ष राघवेन्द्र झा ने कप प्रदान किया। मैच उपरांत संघ के सचिव शशिभूषण ¨सह ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच दक्षिण क्षेत्र बनाम दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र खेला जाएगा। मैच 50-50 ओवरों का खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी